क्यों ख़तरनाक है सिर की चोट?, लक्षण. नुक्सान – एशियन न्यूरो सेंटर

सिर में चोट लगने से कौन सी बीमारी हो सकती है? - डॉ. नवीन तिवारी - एशियन न्यूरो सेंटर
सिर में चोट लगने से कौन सी बीमारी हो सकती है? – डॉ. नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर
December 23, 2022
न्यूरोक्यूटेनियस सिंड्रोम क्या है?, कारण, लक्षण, इलाज – एशियन न्यूरो सेंटर
January 3, 2023
Show all

क्यों ख़तरनाक है सिर की चोट?, लक्षण. नुक्सान – एशियन न्यूरो सेंटर

सर पर चोट लगना | Head Injury

दिमाग का महत्व हमारी जिंदगी में बहुत अहम है। यह हमारी सभी कार्यों को निर्णय लेने के लिए आधार है। मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्णअंग होता है । हमारे हर तरह की क्रिया को करने में मस्तिष्क का ही उपयोग होता है।

मस्तिष्क हमारे सोचने समझने की क्षमता को नियंत्रित करने में भी काम में आता है। रोज़ मर्रा के कार्य जैसे सास लेना या फिर चलना फिरना ये सारे काम बिना मस्तिष्क के करना असंभव है ।

हमारा मस्तिष्क शरीर के सारे अंगो को नियंत्रित करने में सहायक है। मस्तिष्क का इतना ज़रूरी होने के साथ साथ यह बोहोत ही ज़्यादा नाज़ुक भाग भी होता है। मस्तिष्क की चोट बेहद ही खतरनाक व् जानलेवा साबित हो सकती है।

क्यों ख़तरनाक है सिर की चोट?, लक्षण. नुक्सान - एशियन न्यूरो सेंटर

सर पर चोट लगने के क्या लक्षण है? | What are the Symptoms of Head Injury?

सर पर चोट लगने के कई लक्षण है । उसमे से कुछ इस प्रकार है :

  • सर का निरंतर और अस्थायी रूप से दर्द होना।
  • अजीब सा एहसास होना और सर पर दबाव पड़ना।
  • बार बार उलटी आना और जी घबराना।

सर पर चोट लगने के नुक्सान | Damage of Head Injury

सर पर चोट लगने से कई बीमारिया हो सकती है।  ऐसी बोहोत स्तिथिया होती है जिनमे सर पर चोट लगने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है।  अथवा नीचे दिए गयी कुछ अन्य परेशानियों में से है जो सर दर्द की वजह से हो सकती है :

  • ब्रेन हेमरेज: जो की सर में खून के जमने या क्लॉटिंग की वजह से होता है। यह सर पर गहरी चोट लगने के कारण हो जाता है।
  • सुबरचनाइड हेमरेज: यह एक विभिन्न प्रकार का हेमरेज होता है। इस हेमोररहागेस में बोहोत उल्टिया व् सर का दर्द शामिल है।  यह हेमरेज अदिकतर बेहद ही ज़्यादा खून निकलने की वजह से होता है।
  • खोपड़ी की हड्डी टूटना: यह सबसे घातक परेशानियों में से एक है। जो की सर पर चोट लगने की वजह से होती है।  इसमें सर व् स्कल की हड्डिया चटक जाती है।

 

डॉ नवीन तिवारी

डायरेक्टर & कंसल्टिंग न्यूरोलोजिस्ट
एशियन न्यूरो सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *