दिमाग का महत्व हमारी जिंदगी में बहुत अहम है। यह हमारी सभी कार्यों को निर्णय लेने के लिए आधार है। मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्णअंग होता है । हमारे हर तरह की क्रिया को करने में मस्तिष्क का ही उपयोग होता है।
मस्तिष्क हमारे सोचने समझने की क्षमता को नियंत्रित करने में भी काम में आता है। रोज़ मर्रा के कार्य जैसे सास लेना या फिर चलना फिरना ये सारे काम बिना मस्तिष्क के करना असंभव है ।
हमारा मस्तिष्क शरीर के सारे अंगो को नियंत्रित करने में सहायक है। मस्तिष्क का इतना ज़रूरी होने के साथ साथ यह बोहोत ही ज़्यादा नाज़ुक भाग भी होता है। मस्तिष्क की चोट बेहद ही खतरनाक व् जानलेवा साबित हो सकती है।
सर पर चोट लगने के कई लक्षण है । उसमे से कुछ इस प्रकार है :
सर पर चोट लगने से कई बीमारिया हो सकती है। ऐसी बोहोत स्तिथिया होती है जिनमे सर पर चोट लगने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है। अथवा नीचे दिए गयी कुछ अन्य परेशानियों में से है जो सर दर्द की वजह से हो सकती है :
डायरेक्टर & कंसल्टिंग न्यूरोलोजिस्ट
एशियन न्यूरो सेंटर