गर्भावस्था और माइग्रेन, कारण, लक्षण, इलाज – एशियन न्यूरो सन्तरे

लकवा कितने प्रकार का होता है? | Types of Paralysis
May 2, 2022
क्या मिर्गी संक्रामक रोग है? – एशियन न्यूरो सन्तरे, डॉ. नवीन तिवारी
May 16, 2022
Show all

गर्भावस्था और माइग्रेन, कारण, लक्षण, इलाज – एशियन न्यूरो सन्तरे

गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले तमाम तरह के बदलाव के वजह से महिलाओं में तमाम तरह की समस्या उत्त्पन्न होती है। प्रेगनेंसी के दौरान माइग्रेन  या गंभीर सिरदर्द की शिकायत अक्सर महिलाओं को होती है। दरअसल माइग्रेन एक प्रकार का सरदर्द है जिसमे सर के एक तरफ भीषण दर्द और तनाव का अनुभव होता है। आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान होने वाले सर दर्द को ज़्यादा खतरनाक नहीं मन जाता है परंतु कुछ मामलो में गर्भावस्था के दौरान होने वाले सरदर्द काफी गंभीर हो सकते है। इस दौरान माइग्रेन के कुछ प्रमुख कारण हो सकते है जैसे हार्मोनल इम्बैलेंस, वजन में बदलाव, शरीर में खून की मात्रा में परिवर्तन, आदि।

गर्भावस्था में माइग्रेन के कारण | Causes of Migraine in Pregnancy

महिलाओं के शरीर में हॉरमोनल इम्बैलेंस माइग्रेन का एक प्रमुख कारण मन जा सकता है। एस्ट्रोजन हॉर्मोन का असंतुलन शरीर में तेजी से होता है जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान माइग्रेन की समस्या से व्यतीत करना पड़ता है।

  • शरीर के वजन का घटना या बढ़ना
  • शरीर में खून की मात्रा में ऊच-नीच होना
  • उलटी और मतली भी एक कारण बन सकते हैं
  • नींद सही से न आना
  • शारीरिक गतिविधियों में कमी होना

गर्भावस्था और माइग्रेन, कारण, लक्षण, इलाज - एशियन न्यूरो सन्तरे

गर्भावस्था में माइग्रेन के लक्षण | Symptoms of Migraine in Pregnancy

गर्भावस्था में माइग्रेन के लक्षण हर महिला में अलग-अलग हो सकते हैं। आमतौर पर महिलाओं में माइग्रेन की समस्या होने पर आंख के पीछले हिस्से और सिर की एक ओर गंभीर दर्द होता है। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान माइग्रेन की समस्या के लक्षण इस प्रकार से दिखाई देते हैं।

  • तनाव के साथ सिरदर्द की शिकायत
  • माइग्रेन जैसा सिरदर्द होना
  • उलटी और मतली आना
  • रुक-रुक के अचानक से सिरदर्द होना
  • क्लस्टर सिरदर्द की शिकायत रहना

गर्भावस्था में माइग्रेन की समस्या का इलाज | Treatment of Migraine Problem in Pregnancy

माइग्रेन की समस्या गर्भवती महिलाओं में अलग-अलग कारणों से हो सकती हैं| परंतु कुछ उपाय से आप माइग्रेन की समस्या से दूर रह सकते है जैसे:

  • तेज़ धुप और गर्मी से बचे रहें
  • सर की मालिश करवाएं
  • भूका न रहें यानि बार बार कुछ खाएं
  • आराम अवश्य करें

अगर ऊपर दिए गए उपचारो से आपको आराम नई मिलता हैं तोह, अपने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह लें। डॉक्टर जांच के बाद आपको दवाओं के सेवन करना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *