पार्किंसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज मध्यप्रदेश में | Best treatment for Parkinson’s disease in Madhya Pradesh

अल्जाइमर रोग में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? | What Precautions Should be Taken in Alzheimer’s Disease?
March 17, 2022
मिर्गी का सबसे अच्छा इलाज मध्य प्रदेश में | Best Treatment for Epilepsy in Madhya Pradesh
March 24, 2022
Show all

पार्किंसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज मध्यप्रदेश में | Best treatment for Parkinson’s disease in Madhya Pradesh

पार्किंसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज मध्यप्रदेश में | Best treatment for Parkinson's disease in Madhya Pradesh

पार्किंसन बीमारी दिमाग से संबंधित रोग है । यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजर्गों में सबसे आम न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार है । 2016 में किए गए एक सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 58 लाख केस इस बीमारी से संबंधित है जो हर वर्ष बढ़ते ही जा रहे हैं । इस बीमारी के होने से मरीज की शारीरिक गतिविधियां भी कम हो जाती है । इस रोग का अभी तक कोई इलाज नहीं है फिर भी इसे थेरेपी से कम किया जा सकता है । मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एशियन न्यूरो सेंटर में इस बीमारी की थेरेपी की जाती है. तो चलिए जानते हैं –  बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में ।

पार्किंसन बीमारी के लक्षण | Symptoms of Parkinson Disease

  • इस बीमारी में मरीज चलते-चलते या एक जगह खड़े-खड़े अपना संतुलन खो देता है ।
  • घूमने फिरने में तकलीफ या दर्द महसूस होता है ।
  • माशपेशियों में अकड़न और यादाश्त का कमजोर होती है ।
  • लो बीपी, ज्यादा पसीना आना और वजन घटना आदि ये सब आम लक्षण है।

ये सभी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

पार्किंसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज मध्यप्रदेश में | Best treatment for Parkinson's disease in Madhya Pradesh

पार्किंसन बीमारी का कारण | Cause of Parkinson’s Disease

मस्तिष्क हमारे शरीर का इंजन है । इसको कोई भी तकलीफ हुई पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है हमारे दिमाग में बहुत से न्यूरोट्रांसमीटर होते हैं जो शरीर के अन्य हिस्सों में संदेश पहुंचाने का काम करते हैं ।

जब शरीर में डोपामाइन नामक रसायन कम मात्रा में निकलता है तो पार्किंसन बीमारी का जन्म होता है । कभी- कभी यह बीमारी अनुवांशिक भी हो सकती है।

पार्किंसन बीमारी का सही इलाज क्या है | What is the Right Treatment for Parkinson’s Disease?

डॉक्टर्स के अनुसार इस बीमारी को थेरेपी और कुछ दवाइयों से नियंत्रण में लाया जा सकता है । इसके लिए मरीज को डोपामिन एगोनिस्टिक दवाएं दी जाती है जो दिमाग में डोपामाइन बढ़ाती है । इसके साथ ही एंटीकोलिनर्जिक और एंटी वायरल दवाएं दी जाती हैं।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको पार्किंसन बीमारी के बारे में पता समझ में आ गया होगा । अधिक जानकारी के लिए आप इंदौर शहर में स्थित एशियन न्युरों सेंटर से सम्पर्क कर सकते हैं ।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *