बेल्स पाल्सी का नाम शायद आप लोगो नही सुना होगा हम आपको बता दे कि ये एक प्रकार की बीमारी होती है इस बीमारी के किसी व्यक्ति के एक तरफ के मांसपेशिया काम करना बंद कर देते है । इस पोस्ट में हम आपको फेसिअल परालिसिस n क्या होता है ? ओर इस बीमारी के क्या लक्षण है इसके बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते है ।
बेल्स पाल्सी एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे की मांसपेशियों में अचानक से कमजोरी आ जाता है। इससे चेहरे का एक तरफ का भाग मुरझाया या लटका हुआ दिखने लगता है। इससे आप एक ही तरफ से हंस पाते है और बेल्स पाल्सी से ग्रस्त चेहरे की एक तरफ की आंख भी नही बंद हो पाती है ।
बेल्स पाल्सी को लोग फेसिअल पाल्सी के नाम से भी जानते है जो किसी भी उम्र में हो सकती है। इसका सटीक कारण का पता नहीं है, परंतु ऐसा माना जाता है कि यह चेहरे के एक तरफ के मांसपेशियों को कंट्रोल करने वाली नसों में सूजन और लालिमा आने के परिणामस्वरूप ही होता है। यह वायरल इन्फेक्शन के पश्चात होने वाला एक रिएक्शन भी हो सकता है।
अधिकतर लोगों के लिए बेल्स पाल्सी एक अस्थायी समस्या होती है। परंतु इसके लक्षणों में कुछ हफ्तों के अंदर सुधार होना शुरू हो जाता है मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 6 महीने का समय लग जाता है। कुछ बहुत ही कम लोगों में बेल्स पाल्सी के लक्षण जीवन भर के लिए हो जाते हैं। बहुत कम मामलों मे फेसिअल परालिसिस किसी व्यक्ति को दोबारा होता है।
बेल्स (फेसिअल) के निम्नलिखित लक्षण हो सकते है :–
एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।
परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।