मिर्गी के दौरे आने पर क्या करना चाहिए 🌺 डॉ नवीन तिवारी, एशियन न्यूरो सेंटर

बच्चो मे सिरदर्द के क़्या कारण होते है, बच्चो मे सिरदर्द का इलाज, headache in child
बच्चो मे सिरदर्द के क़्या कारण होते है, बच्चो मे सिरदर्द का इलाज
January 27, 2022
गर्दन दर्द के मुख्य कारण कौन से हैं ❓ | What are the main causes of neck pain?
गर्दन दर्द के मुख्य कारण कौन से हैं ❓, What are the main causes of neck pain?
February 3, 2022

मिर्गी एक केंद्रीय तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी बिमारी है जिसके वजह से किसी व्यक्ति को दौरे पड़ने लगते हैं। इन दौरों को मिर्गी के दौरे भी कहा जाता है। दौरे पड़ने पर व्यक्ति के शरीर के अंग अपने आप हिलने लगते है ।

यदि किसी को दौरे पड़ रहे हैं, तो आप उसकी सुरक्षा करने के अलाव कुछ नहीं कर पाते है क्योंकि दौरे पड़ने पर व्यक्ति होश में नहीं रहता है और उसे पता नहीं चलता उसके आस-पास क्या चल रहा है। इस पोस्ट में मिर्गी के दौरे क्यों पड़ते है , मिर्गी के दौरे पड़ने पर क्या करना चाहिए इसके बारे में बताने वाले है ।

मिर्गी के दौरे आने पर क्या करना चाहिए

मिर्गी का दौरा होने पर क्या होता है? | What happens when epileptic seizures occur? 

मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं होती हैं जिनसे यह मालूम होता है कि उसे दौरा पड़ रहा है। हर व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने पर अलग अलग समस्याएं और लक्षण होते हैं। ये समस्याएं निम्नलिखित हैं –

  • बेहोश होना।
  • व्यक्ति का अपने अंगों पर नियंत्रण खोना।
  • मांसपेशियां सिकुड़ना। (और पढ़ें – मांसपेशियों की कमजोरी के लक्षण)
  • कुछ महसूस न कर पाना।
  • व्यक्ति का किसी बात पर कोई प्रतिक्रिया न देना।
  • व्यक्ति का अपने होंठ या नाखून चबाना। (और पढ़ें – नाखून चबाने की आदत से कैसे होता है सेहत को नुकसान)
  • गिर जाना।
  • मल-मूत्र पर नियंत्रण न रहना। (और पढ़ें – पेशाब न रोक पाने के कारण)
  • व्यक्ति के अंगों का जकड़ना।
  • सचेत न रहना।

दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति वापस होश में लौट जाता है और बातें करने लगता है, परंतु उसे कुछ समय तक घबराहट हो सकती है। दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति को कुछ याद नहीं रहता है और वह सामान्य व्यव्हार करने लगता है।

नोट: प्राथमिक चिकित्सा या फर्स्ट ऐड देने से पहले आपको इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए। यदि आपको या आपके आस-पास किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर या अस्पताल​ से तुरंत संपर्क करें।

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *