1000 लोगों में से लग्भग 3-10 लोगों को मिर्गी रोग होने की संभाना होती है। यह जानलेवा नहीं है। 60% मिर्गी के मामलों में मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो जाता है और स्वस्थ जीवन जीने लगता हैंं परंतु 80% मामलों में मिर्गी के स्पष्ट कारणों का पता ही नहीं चल पाता है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें दिमाग में मौजूद तरंगों में विकार उत्पन्न हो जाता है। ये समस्या किसी को भी हो सकता है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को भी यह हो सकता है। अगर किसी को है तो छिपाए नहीं। इसमें कुछ सावधानियां बरतकर और सही दवा लेकर आप इसका पूर्णत: इलाज कर सकते है।
दौरे का लक्षण बहुत हल्के से गंभीर तक हो सकता हैं जो बहुत बार दौरे पड़ने के प्रकार के उपर भी निर्भर करता हैं।
दौरे पड़ने के लक्षणों को मेने नीचे दर्शाया हैं:–
मैं उम्मीद करता हूं को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की जुवेनाइल मयोक्लिनिक epilepsy (JME) क़्या होती हैँ, उसके लक्षण क़्या होते हैँ ? यदि आपके किसी मित्र को इससे संबंधित समस्या है तो उन्हे भी ये पोस्ट अवश्य शेयर करें इससे उनको भी इसके बारे में पता चल पाएगा।