जुवेनाइल मयोक्लिनिक एपिलेप्सी (JME) क़्या होती है, उसके लक्षण क़्या होते है? | JME Epilepsy Symptoms

क़्या मिर्गी का दौरा मरीज की याददाश्त को भी प्रभावित करता हैँ ? - डॉ. नवीन तिवारी
क़्या मिर्गी का दौरा मरीज की याददाश्त को भी प्रभावित करता है ? – डॉ. नवीन तिवारी
March 4, 2022
इंदौर मे सियाटिका का बेहतर इलाज – एशियन न्यूरो सेंटर | Best Treatment for Sciatica in Indore
March 10, 2022

1000 लोगों में से लग्भग 3-10 लोगों को मिर्गी रोग होने की संभाना होती है। यह जानलेवा नहीं है। 60% मिर्गी के मामलों में मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो जाता है और स्वस्थ जीवन जीने लगता हैंं परंतु 80% मामलों में मिर्गी के स्पष्ट कारणों का पता ही नहीं चल पाता है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।

जुवेनाइल मयोक्लिनिक एपिलेप्सी (JME) क़्या होती है | What is Juvenile Myoclonic Epilepsy (JME) 

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें दिमाग में मौजूद तरंगों में विकार उत्पन्न हो जाता है। ये समस्या किसी को भी हो सकता है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को भी यह हो सकता है। अगर किसी को है तो छिपाए नहीं। इसमें कुछ सावधानियां बरतकर और सही दवा लेकर आप इसका पूर्णत: इलाज कर सकते है।

जुवेनाइल मयोक्लिनिक एपिलेप्सी (JME) के क्या लक्षण है | Juvenile Myoclonic Epilepsy (JME) Symptoms

दौरे का लक्षण बहुत हल्के से गंभीर तक हो सकता हैं जो बहुत बार दौरे पड़ने के प्रकार के उपर भी निर्भर करता हैं।

दौरे पड़ने के लक्षणों को मेने नीचे दर्शाया हैं:–

  • अस्थायी भ्रम (confusion)
  • डेड्रीमिंग (दिन में सपना देखना)
  • हाथ और पैर में अनियंत्रित अकड़न और मरोड़ का प्रवाह
  • चेतना या जागरूकता का नुकसान (बेहोश हो जाना)
  • संज्ञानात्मक या भावनात्मक लक्षण, जैसे डर, चिंता या डेजा वु (किसी घटना का ऐसे प्रतीत होना जैसे कि यह पहले घट चुकी हो)
  • शरीर में जकड़न आना और झटके लगना
  • किसी जगह या वस्तु को एकटक देखते रहना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • लार टपकना

मैं उम्मीद करता हूं को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की जुवेनाइल मयोक्लिनिक epilepsy (JME) क़्या होती हैँ, उसके लक्षण क़्या होते हैँ ? यदि आपके किसी मित्र को इससे संबंधित समस्या है तो उन्हे भी ये पोस्ट अवश्य शेयर करें इससे उनको भी इसके बारे में पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *