बच्चों में मिर्गी, कारण, लक्षण, इलाज – एशियन न्यूरो सेंटर – डॉ. नवीन तिवारी

क्या मिर्गी संक्रामक रोग है? – एशियन न्यूरो सन्तरे, डॉ. नवीन तिवारी
May 16, 2022
माइग्रेन से क्या - क्या परेशानी होती है? - एशियाई न्यूरो सेंटर - डॉ. नवीन तिवारी
माइग्रेन से क्या – क्या परेशानी होती है? – एशियन न्यूरो सेंटर – डॉ. नवीन तिवारी
May 25, 2022
Show all

बच्चों में मिर्गी, कारण, लक्षण, इलाज – एशियन न्यूरो सेंटर – डॉ. नवीन तिवारी

बच्चों में मिर्गी, कारण, लक्षण, इलाज - एशियन न्यूरो सन्तरे - डॉ. नवीन तिवारी

दुनिया भर में कम से कम 4 करोड़ लोग मिर्गी की समस्या से पीड़ित है। मिर्गी कई बिमारियों का समूह है, इसमें रोगी को दौरे पड़ते हैं। लेकिन आज के समय यह बीमारी बच्चों में भी पाई जा रही है| जो बच्चे इस समस्या से पीड़ित है उनके माँ-बाप परेशान हो सकते है, लेकिन इस बीमारी का इलाज मौजूद है। बच्चों को इस बीमारी के लक्षण महसूस हो भी सकते है और नहीं भी, जिसको मिर्गी का दौरा पड़ता है वह बच्चा अपनी मांसपेशियों में ऐठन महसूस करता है और अपनी चेतना खो देता है।

बच्चों में मिर्गी आने का क्या मतलब है ? | What does epilepsy mean in children?

मिर्गी एक दिमाग से संबंधित समस्या है। इस समस्या के कारण बच्चों को समय-समय पर दौरा पड़ता है। ये दौरे तब आते हैं, जब दिमाग में अचानक रासायनिक प्रक्रिया में परिवर्तन होता है। यह बदलाव सिर पर चोट लगने, संक्रमण, जन्म से पहले मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के कारण भी हो सकता है। यूं तो मिर्गी का दौरा पड़ने की समस्या जीवन के किसी भी समय उत्पन्न हो सकती है, लेकिन बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में यह सबसे अधिक पायी जाती है।

बच्चों में मिर्गी के लक्षण | Symptoms of Epilepsy in Children

बच्चों में मिर्गी के लक्षण अलग अलग हो सकते हैं। मिर्गी के लक्षण विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़े :-

  • मांसपेशियों में अचनक झटके लगना
  • मांसपेशियों का कमज़ोर, सुन्न होना और मरोड़ आना
  • ऐठन महसूस होना
  • सांस लेने में और बोलने में तकलीफ महसूस होना
  • अचानक से भावनात्मक बदलाव
  • किसी चीज़ में मन न लगना
  • अचानक से कुछ समझ न आना
  • लगातार पलकों को झपकना अथवा किसी चीज़ को देर तक घूरने लगना

बच्चों में मिर्गी, कारण, लक्षण, इलाज - एशियन न्यूरो सन्तरे - डॉ. नवीन तिवारी

बच्चों में मिर्गी के कारण | Causes of Epilepsy in Children

बच्चों की उम्र के आधार पर मिर्गी के कारण अलग अलग हो सकते है। बच्चों को मिर्गी की समस्या होने के कई कारण हो सकते है।

  • बच्चे के चयापचय में दिक्कत
  • मस्तिष्क में चोट
  • संक्रमण
  • ब्रेन टूमओर
  • ब्रेन में असामान्य रक्त वाहिकाएं
  • स्ट्रोक
  • मस्तिष्क में बचपन से विकृतियां

बच्चों में मिर्गी का इलाज | Treatment of Epilepsy in Children

मिर्गी के इलाज के लिए डॉक्टर कुछ सलाह दे सकते है।

  • दवायें – मिर्गी के दौरे को रोकने के लिए एंटीकॉन्वेलेंट्स या एंटीपीलेप्टिक दवा की सलाह डॉक्टर के द्वारा दी जाती है। मिर्गी के दौरे की संख्या इन् दवाओं की मदद से कम किआ जाता सकता है।
  • केटोजेनिक डाइट – यह एक प्रकार की डाइट है जिसमे फैट और कार्बोहायड्रेट कम होता है। जिन बच्चों को दवाएं का कोई असर नहीं होता उनको केटोजेनिक डाइट में रखा जाता है जो की मिर्गी के दौरे को कम करने में मदद करती है।
  • सर्जरी – जब बच्चे को दवाओं और डाइट से कोई आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर सर्जरी की सलाह दे सकते है। अगर बच्चे के मस्तिष्क में कोई घाव है जो मिर्गी के दौरे की वजह बन सकता है तो डॉक्टर तुरंत सर्जरी कर सकते है।

मिर्गी का इलाज बहुत ही जरूरी है, मिर्गी से जुड़े आदिक जानकारी प्रप्त  करने के लिए एशियाई न्यूरो सन्तरे पर सम्पर्क करे|

डॉ नवीन तिवारी

डायरेक्टर & कंसल्टिंग न्यूरोलोजिस्ट
एशियन न्यूरो सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *