हाइड्रोसिफेलस का इलाज – डॉ. नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

हाइड्रोसेफलस क्या है?, लक्षण, कारण, इलाज | What is Hydrocephalus in Hindi
हाइड्रोसेफलस क्या है?, लक्षण, कारण, इलाज – एशियन न्यूरो सेंटर
November 1, 2022
नवजात शिशु में जलशीर्ष | Hydrocephalus in Newborn in Hindi
नवजात शिशु में हाइड्रोसिफेलस (Hydrocephalus) – एशियन न्यूरो सेंटर
November 9, 2022
Show all

हाइड्रोसिफेलस का इलाज – डॉ. नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

दिमाग में पानी भर जाने का इलाज | Hydrocephalus Treatment in Hindi

दिमाग की थैलियों में पानी भर जाने के कारण मस्तिष्क में सूजन पैदा होने लगती है। इसका इलाज संभव है। समय से इलाज शुरू न होने पर यह स्तिथि और गंभीर हो जाती है। मस्तिष्क कार्य करना बंद कर देता है और जान को खतरा भी हो सकता है।

दिमाग के अंदर किसी तरह की रुकावट से यह बीमारी जन्मजात हो सकती है जैसे दिमाग की टीबी होने से, समय से पूर्व पैदा हुए बच्‍चों के मस्तिष्क में खून बहने से, ब्रेन ट्यूमर होने से और ब्रेन हैमरेज होने पर भी यह बीमारी हो सकती है।

इसमें मस्तिष्क में अधिक द्रव जमा होने से दबाव बढ़ जाता है, जिससे मस्तिष्क खराब हो सकता है। दिमाग में पानी भर जाने का इलाज कई अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में इसका इलाज सर्जरी ऑपरेशन करके ही किया जाता है।

दिमाग में पानी भर जाने का इलाज | Hydrocephalus Treatment in Hindi

हाइड्रोसिफेलस का इलाज | Treatment of Hydrocephalus

दिमाग में पानी भरने का इलाज करना बहुतही आवश्यक है यदि इसका इलाज न किआ जाए तो समस्या बढ़ सकती है। मस्तिष्क को क्षति पहुंचे इस से पहले इलाज होना जरुरी है| आगे होने वाली मस्तिष्क में खराबी को रोकने के लिए इलाज किया जाता है।

  1. दवाएं: यदि यह स्थिति किसी इन्फेक्शन से जुडी है तो इस स्थिति को दवाओं की मदद से ठीक किया जा सकता है। यदि इन्फेक्शन का इलाज करने के बाद भी आपको राहत नहीं मिलती है तो डॉक्टर आपको ऑपरेशन करनवाने की सलाह दे सकते है।
  2. सर्जरी: डॉक्टर किन्ही दो में से एक सर्जरी का उपयोग करते है।
  • शंट: यह इस बीमारी का सबसे आम प्रकार की इलाज प्रक्रिया होती है जिसमे शंट नाम के उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इंडोस्कोपिक थर्ड वेंट्रिकुलोस्टोमी: यह शंट सर्जरी की जगह पर की जाने वाली वैकल्पिक प्रक्रिया है, जिसे ईटीवी या इंडोस्कोपिक थर्ड वेंट्रिकुलोस्टोमी के नाम से जाना जाता है।
  • अन्य इलाज: सेरेब्रोस्पाइनल द्रव बनाने वाले मस्तिष्क के हिस्सों को निकल देना।

 

डॉ नवीन तिवारी

डायरेक्टर & कंसल्टिंग न्यूरोलोजिस्ट
एशियन न्यूरो सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *