पैरों की जलन के कारण और इलाज – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

पार्किसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज इंदौर मे – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर
January 5, 2022
अलज़ाईमर रोग क़्या होता है, उसके लक्षण क़्या है❓ – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर
January 13, 2022
Show all

पैरों की जलन के कारण और इलाज – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

पैरों की जलन के कारण और इलाज, उपाय - डॉ नवीन तिवारी - एशियन न्यूरो सेंटर

पैरों में जलन होना आम बात है | ये अक्सर अधेड़ उम्र के लोगो से लेकर बुजुर्ग लोगों में पाया जाता है | पैरों के निचले हिस्से में अचानक से दर्द होने लगता है | तलवों में जलन होने लगती है | पैरों में पसीना भी आने लगता है और तापमान भी बढ़ने लगता है |

यह बीमारी तंत्रिका तंत्र के हिस्सों में कुछ क्षति या हानि होने की स्थिति में होती है | जब हमारे न्युरोंस में कुछ कमी आने लगती है और वहां का हिस्सा ख़राब हो जाता है तो वो काम करना बंद कर देता है या बहुत ज्यादा सक्रीय हो जाता है | ऐसी स्थिति में कभी कभी दर्द न होने पर भी तंत्रिकाएं हमारे दिमाग को दर्द का सन्देश भेजती हैं, जिससे हमें पैरों में जलन या दर्द का अनुमान होने लगता है |

अधिकतर मरीज़ के तंत्रिका तंत्र में कोई हानि होने पर सबसे पहले पैरों की तंत्रिकाओं पर ही प्रभाव पड़ता है | इस वजह से हमें पैरों में ये सभी लक्षण महसूस होते हैं |

पैरों की जलन के कारण और इलाज, उपाय

पैरों में जलन के मुख्य कारण | Main Causes of Burning Feet

  • जब एक इंसान अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने लगता है तब ऐसा होना बड़ी बात नहीं |
  • अधिक मात्रा में मीठा खाने से भी इसके होने की सम्भावना बढ़ जाती है |
  • थायराइड हार्मोन्स में कमी या विटामिन्स की कमी भी इसके लिए ज़िम्मेदार है |
  • बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी से या दवाइयों के गलत प्रभाव से भी ऐसा हो सकता है |
  • कभी कभी कुछ हार्मोनल बीमारी हो जाने की वजह भी हो सकती है |
  • कोशिकाओं या रक्त कोशिकाओं में सुजन या किसी तरह का बाहरी दबाब इसके हो जाने की वजह बन सकता है |

किसी प्रकार के संक्रमण के कारण भी पैरों में जलन होती है | एक खिलाडी में इसके होने की सम्भावना ज्यादा होती है क्यूँकि उनके फंगस या चोटिल होने कि सम्भावना बनी रहती है | किडनी में अगर इन्फेक्शन हुआ है या कोई सम्बंधित बीमारी आपके पैरों में जलन के कारण हो सकते हैं | अत्यधिक मात्रा में धुम्रपान से भी इसके होने कि आशंका रहती है | बोनमेरो डिसआर्डर के कारण भी इके होने कि सम्भावना रहती है | कुछ बैक्टिरिअल इन्फेक्शन की वजह से भी होता है | लीवर में होने वाली बीमारी की वजह भी एक कारण है | हमारे उतकों में होने वाले डिसआर्डर की वजह से भी पैरों में जलन होती है | किसी के शारीर में होने वाले ट्यूमर जिनसे कई घातक बीमारी हो जाती है वो भी इसके लिए ज़िम्मेदार है |

हमारे शारीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में काम करने वाली कोशिकाओं में कभी कभी कुछ डिसआर्डर पैदा हो जाते हैं, जिसकी वजह से भी हमें पैरों में जलन की शिकायत देखने को मिलती है |

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *