इंदौर मे मिर्गी या दौरे का सबसे बेहतर इलाज – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

माइग्रेन सिरदर्द का इलाज एशियन न्यूरो सेंटर इंदौर मे – Dr. Navin Tiwari, Asian Neuro Centre, Indore
December 24, 2021
कमर दर्द के कारण & उनका इलाज, डॉ नवीन तिवारी, www.asianneurocentre.com
कमर दर्द के कारण और उनका इलाज – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर, इंदौर
December 30, 2021

मिर्गी एक केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र संबंधी बीमारी है | इसमें तंत्रिका कोशिकाओं में होने वाली गतिविधि में अवरोध हो जाता है जिससे दौरे, व्यव्हार में कुछ अंतर या बेहोश होना पाया जाता है | ये सामान्य रूप से किसी को भी हो सकती है लेकिन अधिकांश तौर पर ये बच्चों या अधेड़ उम्र के लोगों में पाया जाता है |

मिर्गी कोई संक्रामक या मानसिक बीमारी नहीं है | इसके दौरे आने पर मस्तिस्क को कुछ नुकसान हो सकता है |इससे होने वाले असर जेनेटिक्स में भी विकार पैदा कर सकते हैं |

मिर्गी में मरीज़ बहुत सामान्य जीवन जीते हैं | उनके लिए दो स्थितियां खासकर खतरनाक होती हैं जिनमें एक है स्टेटस एपीलेप्टीकस है जिसमें इसनान को बहुत लम्बे समय तक दौरा पड़ता है और बेहोशी बनी रहती है | दूसरे में असमय और अस्पष्ट मृत्यु हो जाना |

इससे पीड़ित होने वाले व्यक्ति को एशियन न्यूरो सेंटर में सही और संतुलित इलाज़ दिया जाता है | एशियन न्यूरो सेंटर में बहुत से प्रभावी डाक्टर मिर्गी के लिए उपलब्ध हैं |

इंदौर मे मिर्गी या दौरे का सबसे बेहतर इलाज - डॉ नवीन तिवारी - एशियन न्यूरो सेंटर

मिर्गी का इलाज़

एशियन न्यूरो सेंटर में आपको सही परामर्श के द्वारा इससे बचने के और इसके लिए ज़रूरी ध्यान रखने वाले निर्देश दिए जाते हैं | आपको डाक्टर अपने संरक्षण में रखते हैं जिससे कि आपको असमय होने वाले किसी भी दौरे के समय सही इलाज़ दिया जा सके |

वैसे मिर्गी का अभी तक कोई इलाज़ ढूँढा नहीं जा सका है | सर्जरी के द्वारा पड़ने वाले दौरों को कुछ हद तक रोका जा सकता है |

जब मस्तिस्क में होने वाले कुछ तंत्रिका प्रभावों को कि वजह से जब दौरे पड़ते हों टॉप इसके भी सर्जरी कि जाती है | वैसे अधिकतर मामलों में डाक्टर मरीज़ को सही दवाइयों और इससे बचने के उपाय के बारे में ध्यान देने को कहते हैं |

अगर मरीज़ को दवाइयों से भी फर्क नहीं पड़ता तो एक खास किस्म कि सर्जरी जिसमें आपके डाईट प्लान को भी सही किया जाता है |

हमारे यहाँ डाक्टर इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि आपको दौरे कम से कम आयें और इसी दौरान आपको साइड इफेक्ट्स से भी बचाया जाता है, जिससे रोगी एक सामान्य और कारगर जीवन जी सके |

आप किसी भी तरह के मिर्गी रोगी को एशियन न्यूरो सेंटर में सही इलाज़ और सामान्य जीवन कैसे जी सकते हैं इसके लिए ला सकते हैं |

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *