माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता है, उसके लक्षण क़्या होते है? – डॉ. नवीन तिवारी

मिर्गी रोग क़्या हैँ, लक्षण क़्या होते हैँ, उपचार क़्या हैँ ? - डॉ. नवीन तिवारी
मिर्गी रोग क़्या है, लक्षण क़्या होते है ?, उपचार क़्या है? – डॉ. नवीन तिवारी
December 16, 2021
माइग्रेन सिरदर्द का इलाज एशियन न्यूरो सेंटर इंदौर मे – Dr. Navin Tiwari, Asian Neuro Centre, Indore
December 24, 2021
Show all

माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता है, उसके लक्षण क़्या होते है? – डॉ. नवीन तिवारी

माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता हैँ, उसके लक्षण क़्या होते हैँ? - डॉ. नवीन तिवारी

माइग्रेन क्या है?

जब एक इंसान के सिर में बहुत तेज़ दर्द उठे और ये असहनीय हो तो ऐसे में माइग्रेन का दर्द होने की आशंका मानी जाती है | माइग्रेन मुख्यत सिर, गर्दन या कान के पास होता है | मानव शारीर में आयुर्वेद के हिसाब से तीन प्रकार के रोग पाए जाते है, वात, पित्त और कफ़ ! वात की वजह से हमारी तंत्रिकाओं में होने वाली परेशानी इसकी खास वजह होती है | अक्सर ये दर्द कुछ घंटे से लेकर कई दिनों तक हो सकता है | अगर सही तरीके से देखें तो इनका मूल कारण अनुवांशिक ही माना जाता है | इसे आम भाषा में अर्धकपारी भी कहा जाता है |

माइग्रेन के दर्द को दो प्रकार से देखा जाता है |

क्लासिक माइग्रेन – इसमें बहुत से लक्षण दिखाई देते हैं, जिससे पता चलता है कि माइग्रेन का दौरा पड़ने वाला है | सिर में बहुत तेज़ दर्द होने लगता है, कन्धों में अकडन और तेज़ दर्द होने लगता है तथा इंसान को धुंधला दिखाई देने लगता है जिससे उसके बेहोश होने के आसार भी बन जाते हैं | इसमें रक्त वाहिनी सिकुड़ने लग जाती हैं |

नॉन- क्लासिक माइग्रेन – जब इंसान को सिर में धीरे धीरे दर्द हो रहा हो और वोसमय के साथ बढे | ऐसे में दर्द निवारक दवाई लेने से ही दर्द में रहत मिल जाती है | माइग्रेन में सिर बहुत तेज़ दर्द करता है और ऐसा लगता है कि मानो कोई जोर से कुछ मार रहा हो |

माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता हैँ, उसके लक्षण क़्या होते हैँ - डॉ. नवीन तिवारी

माइग्रेन के दर्द  लक्षण है |

सिर दर्द अकसर सभी को होता है लेकिन माइग्रेन को पहचानने के लिए कुछ बातें ध्यान रखना ज़रूरी है |

  • जब माइग्रेन का दर्द हो तो मरीज़ को द्रष्टि सम्बन्धी परेशानी होती है |
  • इसमें मरीज़ को चमकीली रौशनी का दिखना,
  • टेडी मेढ़ी रेखाएं दिखाई देना,
  • आँखों के सामने काले धब्बे बनना,
  • त्वचा में चुभन और कमजोरी महसूस होती है |
  • आँखों के नीचे काले धब्बे बन जाते हैं,
  • गुस्सा, चिडचिडापन और सिर के एक हिस्से में बहुत तेज़ दर्द होता है |

बचने के उपाय के तौर पर हम मौसम के बदलाव को ध्यान रखें | कुछ भी गलत खाने से या पीने से बचें | तापमान का ध्यान और गर्मीं में सीधा निकलने से बचें | पानी ज्यादा से ज्यादा पियें | व्यायाम और योग से आप अपने आप को बहुत हद तक इससे बचा सकते हैं | इसमें हमारे खानपान, मौसम, जीवनशैली में बदलाव, हार्मोन, प्राकृतिक वातावरण, सोने-जागने में असंतुलन और अत्यधिक परिश्रम कारण हो सकते हैं और इन सभी का ध्यान में रखकर हम माइग्रेन के दर्द को सीमित कर सकते हैं |

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *