मिर्गी रोग क़्या है, लक्षण क़्या होते है ?, उपचार क़्या है? – डॉ. नवीन तिवारी

Myasthenia Gravis Causes, Diagnosis, and Treatment, asianneurocentre.com
Myasthenia Gravis Causes, Diagnosis, and Treatment, Dr. Navin Tiwari
December 1, 2021
माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता हैँ, उसके लक्षण क़्या होते हैँ? - डॉ. नवीन तिवारी
माइग्रेन सिरदर्द क़्या होता है, उसके लक्षण क़्या होते है? – डॉ. नवीन तिवारी
December 20, 2021

मिर्गी रोग  एक बेहद सामान्य बीमारी है | इसे हम न संक्रामक कह सकते हैं और न ही मानसिक बीमारी है | इसका कारण हमारे तंत्रिका तंत्र के ऊपर निर्भर करते हैं | कई बार मस्तिस्क में होने वाली चोट के कारण भी सीके होने कि सम्भावना होती है और कही ये जेनेटिक्स कि वजह से भी हो सकती है |

मिर्गी एक तंत्रिका तंत्र में पाए जाने वाले विकार कि वजह से होती है | हमारे मस्तिस्क के तंत्रिका तंतु कभी कभी बाधित हो जाते अहिं जिससे हमें झटके, दौरे या फिर बेहोशी आने लगती है |

मिर्गी किसी को भी हो सकती है लेकिन सबसे ज्यादा बच्चों, अधेड़ उम्र में पाई जाती है | मिर्गी सामान्य तौर पर पाई जाने वाली बीमारी है और इसका प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत से बदलाव लेकर आता है |

मिर्गी रोग के लक्षण

इसमें कई प्रकार के लक्षणों को पाया जाता है जैसे कि मनुष्य को जोर से जहतके लगने लगते है | शारीर में सिकुडन आने लगती है और दौरे पड़ने लगते हैं | मनुष्य को पसीना भी आता है | बोलने और चलने कि क्षमता कमज़ोर हो जाती है |

मिर्गी रोग क़्या हैँ, लक्षण क़्या होते हैँ, उपचार क़्या हैँ? - डॉ. नवीन तिवारी

दौरे कई प्रकार के आते है इनको मुख्यतः तीन प्रकार में रखा जाता है |

आंशिक दौरा – इसमें दौरा अधिक तेज़ नहीं होता और ये मस्तिस्क के कुछ हिस्सों में आता है | जबकि कभी कभी उसे बेहोशी के बाद कुछ यद् नहीं रहता | अधिकतर लोग इसमें होश में रहते हैं |

सामान्य दौरा – इसमें मस्तिस्क के दोनों हिस्सों में दौरा आता है तथा जब दौरा बढ़ जाता है तो मरीज़ कि चेतना भी चली जाती है |

माध्यम समय दौरा – यह दौरा धीरे शुरू होता है लेकिन धीरे धीरे बढ़ता जाता है और मरीज़ बेहोश हो जाता है | ऐसे दौरों में मुख्यत मरीज़ कि जान जाने का खतरा बहुत कम होता है |

मिर्गी रोग के उपाय

  • तनाव या चिंता न करना और भावनात्मक पहलु को हमेशा बनाये रखना |
  • नशीले पदार्थो के सेवन से बचना |
  • अच्छी नींद और सोने व् जागने के समय का ध्यान रखना |

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *